सीआईए पुलिस टीम की नशा तस्करों पर बड़ी कारवाई ।
लाखों रुपए कीमत की 514 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को किया काबू ।
हरियाणा व पंजाब के एरिया में की जानी थी हेरोइन की सप्लाई ।
उससे पहले ही सीआईए पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर,
सलाम खाकी न्यूज़
नरवाना , 27 फरवरी ।
जिला की सीआईए नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री नरेंद्र बिजारनिया के कुशल नेतृत्व में व ASP नरवाना श्री कुलदीप सिंह IPS के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए 2 नशा तस्करों को 514 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयों की पहचान संजय कुमार उर्फ सोनू पुत्र तारा चंद वासी आजम नगर जिला महेंद्रगढ़ व रामकिशन उर्फ किशन पुत्र गोकुल चंद वासी न्योराना जिला सीकर के रूप में हुई है।
सीआईए नरवाना की एक टीम ASI रमेश कुमार के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध मोहल खेड़ा से गांव बेलरखा की तरफ जा रहे थे बाबा सुरती बाला डेरा के पास सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि सोनू वासी आजमनगर, नारनौल व किशन वासी न्योराणा राजस्थान जो हेरोइन तस्करी का धंधा करते हैं आज हेरोइन की बड़ी खेप लेकर बेलारखा गांव के आसपास आयेंगे जो सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और बेलरखा अड्डा के नजदीक ट्रैप लगाया । थोड़ी देर बाद दो संदिग्ध व्यक्ति सवारी की क्रूजर जीप से बस अड्डा के नजदीक उतरकर पैदल पैदल चलने लगे । सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों युवकों को काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री तरसेम सिंह SDO वाटर सर्विसेज नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी संजय उर्फ सोनू के कब्जा से 412 ग्राम हेरोइन व आरोपी रामकिशन के कब्जा से 102 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतररास्ट्रिय बाजार में 50 लाख रुपए आंकी गई है । सीआईए नरवाना की टीम ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई करके नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है । सीआईए टीम लगातार नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कारवाई कर रही है । आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है ।
आरोपियों को आज पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा । रिमांड के दौरान नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को काबू करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा । इससे पहले भी सीआईए नरवाना की टीम द्वारा पदार्थ खेड़ा गांव के नजदीक से 258 ग्राम हेरोइन व 400 ग्राम चरस, धमतान साहिब के नजदीक से 400 ग्राम चरस, गांव ढाकल के नजदीक से 3 किलोग्राम चरस व्यापारिक मात्रा में बरामद की जा चुकी है ।
सीआईए टीम द्वारा आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 62 दिनांक 26/2/2022 धारा 21/61/85 NDPS एक्ट थाना सदर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment