4.50 लाख रुपए उड़ाए:उमेदगढ़ में महिला भाई से मकान बनाने के लिए लाई थी रुपए; घर के दीवान से हुए चोरी
सोनीपत के गांव उमेदगढ़ में चोरों ने एक घर से 4.50 लाख रुपए उड़ा लिए। महिला अपने भाई के घर से मकान बनाने के लिए ये रुपए लेकर आई थी। बाइक पर आए अज्ञात युवकों पर चोरी का शक जताया गया है। थाना राई पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment