Advertisement


 

चोरियां रोकने को लेकर जिला पुलिस गंभीर, एसपी ने किया एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम का गठन


जनता से की सतर्कता बरतने की अपील, पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश



 सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 25 फरवरी। जिले में कानून व्यवस्था बनाकर रखने, अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने आज अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिले के सभी पुलिस अधिकारी व थानाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में अपराध व चोरी की घटनाओं को रोकने को लेकर चर्चा की गई और इसको लेकर एसपी द्वारा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही एसपी ने आमजन से भी चोरी मामलों मे सतर्कता बरतने की अपील की। एसपी ने कहा कि वाहन चोरों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह गंभीर है। इसको लेकर जिला पुलिस द्वारा एक विशेष एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम का भी गठन किया गया है। यह टीम केवल वाहन चोरी से जुड़े मामलों को ही देखेगी और ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन लिया जाएगा।



 सीआईए फतेहाबाद पुलिस भी चोरी मामलों में कार्यवाही कर रही है। उन्होंने आमजनों को कहा कि अगर हम थोड़ी सी सावधानीबरतें तो चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है। वाहन चालक अपने वाहन को सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा करते समय उसे लॉक अवश्य करें। खासकर पहिया लॉक करने से चोरी से बचा जा सकता है। घर से बाहर जाते समय अपने मकान को लॉक करें तथा पड़ोस में इसकी सूचना अवश्य दें। अगर घर पर ज्यादा कीमती सामान रखा हुआ है तो इसे सुरक्षित जगह पर रखवाये। एसपी ने दुकानदारों से भी अपील की है कि वे अपने दुकानों पर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगवाएं। इससे चोरी की वारदातों में आरोपियों को पकडऩे और सामान बरामद करने में पुलिस को काफी सहायता मिलती है।



 एसपी ने दोहराया कि जिले में अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त को बढ़ाएं और जनता के साथ मधुर सम्बंध बनाये। थाने में आने वाले फरियादी की सुनवाई प्राथमिक स्तर पर हो और उनकी समस्या का समाधान करें।  


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





.....



No comments:

Post a Comment