Advertisement




हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 


सलाम खाकी न्यूज़


24 फरवरी 2022 मधुबन: हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला करनाल के अग्निशमन अधिकारी राजीव भारद्वाज द्वारा अकादमी के प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षणर्थियों को अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।





जिला अग्निशमन अधिकारी राजीव भारद्वाज ने आग लगने के कारणों, आग की प्रवृति और आग से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आग तभी लगती है जब गर्मी, आक्सीजन और कोई पदार्थ एक साथ मिलें। उन्होंने बताया कि यदि आग ठोस पदार्थ में लगी हो तो इसे पानी के साथ बुझाना चाहिए, परन्तु यदि तेल, पेट्रोलियम पदार्थ में लगी आग को इस बुझाने के लिए आसानी से उपलब्ध झाग युक्त अग्निश्मन यंत्र का उपयोग करना चाहिए।  इसके लिए सिलेंडर के रूप में आसानी से उपलब्ध झागयुक्त अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करना चाहिए। एलपीजी गैस सिलेंडर में तरल रूप में गैस भरी होती है, जो बाहर निकलने पर गैस का रूप लेती है। इसलिए इसको उपयोग करते समय हमें बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। सावधानियां रखने से एलपीजी गैस दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि रसोईघर के रोशनदान व खिड़कियां खुली रखें। गैस रिसाव की गंध मिलते ही सावधान हो जाए और  बिजली से संबंधित किसी भी बटन को न दबाएं। खिडक़ी दरवाजे खोल दें। उन्होंने सुझाव दिया कि हमें रसोईघर के बाहर व अपनी गाडिय़ों में अग्निशामक यंत्र रखने चाहिए और आपात स्थिति में इनका प्रयोग करना भी सीखना चाहिए।





कार्यक्रम में जिला करनाल के उप अग्निशमन अधिकारी रणदीप सिंह चौहान ने भी अग्नि से बचाव के बारे में जानकारी किया।





हरियाणा पुलिस अकादमी के डीएसपी सुशील प्रकाश ने अकादमी की ओर जिला अग्निशमन अधिकारी व उनकी टीम का स्वागत तथा आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि आग से बचाव के संबंध में यह जानकारी अपने साथियों के साथ भी साझा करें। इस अवसर पर अकादमी के डीएसपी कृष्ण कुमार, डीएसपी हरिन्द्र कुमार, डीएसपी सुंदर सिंह भी उपस्थित रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment