Advertisement


 


 *वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला एक गिरोह  पुलिस ने किया गिरफ्तार,* 


 *आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा चार मोटरसाईकिल व एक एक्टिवा की गई बरामद,*


 सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 24 फरवरी 2022 करनाल,            जिला पुलिस करनाल की विशेष यूनिट वाहन चोरी निरोधक दस्ता इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश की अध्यक्षता में टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरीशुदा चार मोटरसाईकिल व एक एक्टिवा बरामद की गई है। कल दिनांक 23 फरवरी को टीम द्वारा *तीन आरोपियों 1. प्रदीप पुत्र बीरू राम 2. प्रदीप पुत्र सिन्दर सिंह व 3. रामलाल पुत्र जयसिंह वासियान गांव सौंकडा जिला करनाल* को असंध रोड फफडाना से विश्वसनीय सूचना पर *चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित* गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाईकिल चोरी की कुल पांच वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिसमें थाना सदर के एरिया से दो व थाना असंध, थाना शहर  व थाना सिविल लाईन के एरिया से मोटरसाईकिल चोरी की एक-एक वारदात को अंजाम देना शामिल है। *जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से पांचो मामलो में चोरीशुदा तीन मोटरसाईकिल व एक एक्टिवा को आरोपियों के घरों से बरामद किया गया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल चार मोटरसाईकिल व एक एक्टिवा बरामद की गई है।* 





  जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी हैं और इससे पहले भी आरोपी अलग-2 तरह की चोरी करने के चार मामलों में सजा काट चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपियों से पूछताछ में जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी नई-2 मोटरसाईकिल चलाने के शौकिन हैं और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिये आरोपी मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।



 आरोपियों ने बताया कि वह बिना पार्किंग के खडी मोटरसाईकिलों को निशाना बनाते थे। ऐसी मोटरसाईकिलों में आरोपी डुप्लीकेट चाबी लगाकर या लॉक खुली मोटरसाईकिल को डायरेक्ट करके चोरी करके मौका से फरार हो जाते थे। सभी आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






......

No comments:

Post a Comment