Advertisement


 


 *एंटी नारकोटिक्स सैल टीम ने भारी मात्रा में गांजा पत्ती सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार,* 


*आरोपी को लिया दो दिन के पुलिस रिमांड पर*


 सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 24 फरवरी 2022 करनाल,                   जिला पुलिस करनाल की विशेष यूनिट एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम द्वारा एक आरोपी को भारी मात्रा में गांजा फूलपत्ती सहित गिरफ्तार करने में कामायाबी हासिल की है। कल दिनांक 23 फरवरी को दोपहर के समय उप निरीक्षक राकेश कुमार एंटी नारकोटिक्स सैल की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतू थाना तरावडी के एरिया के गांव रमाना रमानी की तरफ जा रही थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि सतीश कुमार वासी रमाना रमानी काफी लम्बे समय से गांजा पत्ती बेचने का काम करता है। जो आज भी वह अपने घर के सामने किसी व्यक्ति को गांजा

 फूलपत्ती बेचने के लिये काफी मात्रा में गांजा फूलपत्ती लिये खडा है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा आरोपी के घर पर दबिस दी गई। जो मौका पर से *आरोपी सतीश कुमार उर्फ पप्पू पुत्र जयप्रकाश वासी गांव रमाना रमानी जिला करनाल* को हाथ में लिये एक वजनदार कट्टे सहित काबू किया गया। *कट्टे की तलाशी लेने पर आरोपी के कट्टे में से 04 किलो 510 ग्राम गांजा फूलपत्ती बरामद की गई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना तरावडी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया। 





  आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि पहले उसने अपने गांव में किरयाने की दुकान खोल रखी थी और जल्दी अमीर बनने के लालच में वह अपनी किरयाने की दुकान पर रहकर गांजा पत्ती को सस्ते दाम पर खरीदकर मंहगे दाम पर बेचने लगा। आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त गांजा पत्ती को उत्तराखण्ड के हरिद्वार से एक व्यक्ति से आठ हजार रूप्ये किलो के भाव में खरीदकर लाया था और यंहा लाकर करीब दो गुने मंहगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी दो मामले जिला करनाल के थाना बुटाना व थाना तरावडी में दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके ... दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी व इस अवैध नशे की सप्लाई चैन का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा व मामले का खुलासा किया जायेगा।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment