थाना सदर हिसार की पुलिस टीम ने खरड़ अलीपुर स्थित मुर्गी फार्म से हथियार के बल पर फीड और दवाएं लूटने के मामले में विकास नगर हांसी निवासी बिलास राम और सलेमगढ़ निवासी राकेश कुमार को थाना सदर हिसार में IPC की धारा 392/458/342 व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग शंख्या 1138 दिनाक 15.12.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि खरड़ अलीपुर निवासी रविन्द्र कुमार ने थाना सदर हिसार में शिकायत दी कि 14.12.2021 की रात में कुछ अनजान व्यक्ति हमारे फार्म पर आए और उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरे बन्द किये और नोकर को हथियार के बल पर कमरे में बंद कर पिक उप गाड़ी में मुर्गी फीड और दवाइयां चोरी कर ले गए। दी गई शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर बिलास राम और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में पहले ही खरड़ अलीपुर निवासी नवीन उर्फ़ मोनू और मय्यड़ निवासी मोनू को गिरफ्तार कर 50 प्लास्टिक बैग मुर्गी फीड और 4 प्लास्टिक कैनी मुर्गी की दवाइयां बरामद की जा चुकी है। आरोपी विकास नगर हांसी निवासी बिलास राम और सलेमगढ़ निवासी राकेश कुमार से पूछताछ जारी है आरोपियो को कल पेश अदालत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment