Advertisement

मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद

 


जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में डिंग मंडी सिरसा निवासी विष्णु, मोचिवाली सिरसा निवासी विकाश और डिंग मंडी निवासी विक्रांत को थाना आदमपुर में IPC की धारा 379/201 के तहत अंकित अभियोग शंख्या 499 दिनांक 23.12.2021 में गिरफ्तार किया गया है। 

   उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियो को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि थाना आदमपुर में सदलपुर निवासी संदीप कुमार ने दिनाक 22.11.2021 को अनाज मंडी आदमपुर से मोटरसाइकिल चोरी होने बाबत शिकायत दी थी।



No comments:

Post a Comment