फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने 480 ग्राम गांजा सहित महिला को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 17 जनवरी। नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए सीआईए पुलिस टोहाना की टीम ने गश्त के दौरान एक महिला को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला बाबा बूटा शाह बस्ती टोहाना की रहने वाली है। थाना शहर टोहाना में आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सीआईए टोहाना पुलिस को टीम एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान ढाब बस्ती रोड, टी प्वाईंट चण्डीगढ़ रोड पर पहुंची तो ढाब बस्ती की ओर से एक महिला हाथ में लिफाफा लिए आती दिखाई दी जोकि सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गई और वापस मुड़कर चलने लगी।
शक के आधार पर पुलिस ने उक्त महिला को काबू कर महिला पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 480 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment