Advertisement




  फतेहाबाद रतिया शहर पुलिस ने गांव रतनगढ़ में दुकान से चोरी मामले मे की त्वरित कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार चोरीशुदा नगदी बरामद, 


सलाम खाकी न्यूज़




फतेहाबाद, 17 जनवरी। थाना शहर रतिया पुलिस ने रतनगढ़ गांव में एक दुकान से चोरी मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरीशुदा साढ़े 13 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में 14



 जनवरी को सोनू निवासी गांव रतनगढ़ ने अपनी दुकान से चोरी होने बारे मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि उसकी रतिया बुडलाड़ा रोड़ रतनगढ बस अड्डे पर स्थित गुरू नानक कृपा नाम से प्रचून की दुकान है। रात को कोई अज्ञात व्यक्ति दिवार तोड़कर उसकी दुकान से नगदी चोरी कर ले गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कार्यवाही शुरु कर दी और चोरी के आरोप में गांव के ही सतनाम व प्रदीप को बुडलाडा रोड़ बाईपास रतिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी शुदा नगदी बरामद की है। पुलिस चोरी की वारदात में शामिल दुसरे आरोपियों की तलाश कर रही है। वे भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें।


सलाम खाकी न्यूज़

 रतिया से

 तहसील प्रभारी 

हरपाल सिंह की रिपोर्ट







........

 

No comments:

Post a Comment