Advertisement


 फतेहाबाद में दो पुलिस कर्मचारी हुए पदोन्नत, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 11 नवम्बर।  जिला फतेहाबाद में दो पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। इसमें एक उपनिरीक्षक पदोन्नत होकर निरीक्षक तथा दुसरा मुख्य सिपाही से सहायक उपनिरीक्षक पर पदोन्नत हुए है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने पदोन्नत हुए दोनों पुलिस कर्मचारियों को स्टार लगाकर


 बधाई दी और उम्मीद जताई कि पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मचारी समाज से बेहतर तालमेल कर काम करेंगे और विभाग की गरिमा बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। पदोन्नति पाने वालों में उप निरीक्षक विरेन्द्र सिहं



 फिलहाल शहर टोहाना थाना में तैनात है वहीं मुख्य सिपाही ईन्द्र सिंह बतौर कलर्क स्टाफ कार्यालय पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नति पाने वाले कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए



 कहा कि यह सभी नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थाने में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चल पुलिस की छवि को निखारने का कार्य करेंगे।




सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




-----------------------



No comments:

Post a Comment