Advertisement


 


*सीआईए स्टाफ जींद को मिली बड़ी कामयाबी।*


*दिन दहाडे पिस्तोल दिखाकर 10 लाख की फिरोती लेने के आरोप में 3 और आरोपी काबू।*


सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने फिरोती के आरोपी राममेहर, मुकेश गिरी और परदीप वासी पोकरीखेड़ी, जींद को काबू किया है।


सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 26.10.2021 को नितिन गोयल वासी रामराय गेट जींद ने थाना शहर जींद में शिकायत दर्ज करवायी कि पुरानी अनाज मंडी जींद में वर्धमान स्टील के नाम से लोहे की दुकान है। जब वह दुकान पर था तब उसके पास शिव उर्फ शिब्बु का फोन आया कि कल मुकेश गिरी की दुकान पर आकर मिलना। अगले दिन वह खुद उसे बुलाने आया और कहा कि मुकेश व वजीर वासी पौकरीखेडी तुम्हे बुला रहे हैं। जब वह उसके साथ मुकेश गिरी की दुकान पर गया तो 5-6 लडके अपने हाथ में पिस्तोल लिए हुए थे अदंर मुकेश गिरी व वजीर पहलवान बैठा था जिसके पास भी पिस्तोल था। उन्होने उससे 25 लाख रुपये की मांग की व मना करने पर मारने पीटने लगे। तब उसने अपने भाई विपुल को बुलाया तो उसके साथ भी मारपीट की और कहा कि जल्द 10 लाख रुपये मंगवालो नही तो दोंनो को मार देगें। तब उसने अपने भाई विकाश को फोन करके कहा कि किरयाना स्टोर से 10 लाख रुपये दे देना जो शिब्बु मोटरसाईकिल पर जाकर 10 लाख रुपये लेकर आया औऱ वे सब वहां से एक कार में बैठकर फरार हो गए। जिस पर थाना शहर जींद में मामला दर्ज किया गया था।





*सीआईए स्टाफ ईंचार्ज निरीक्षक अनुप सिंह* ने बताया कि उनकी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राममेहर, मुकेश गिरी, प्रदीप वासी पोखरीखेड़ी को काबू कर लिया गया है। इससे पहले आरोपी शिव उर्फ शिबू को सीआईए स्टाफ जींद द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है जिससे पूछताछ में बताया था कि उसने मुकेश गिरी, वजीर पहलवान, प्रदीप, बिन्नी व अमित के साथ मिलकर नितिन और विपुल गोयल को मुकेश गिरी की दुकान पर बुलाकर असला दिखाया व मारपीट की और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी व रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपी शिव उर्फ शिबू से पूछताछ कर वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल 32 बोर पिस्टल, 9 जिंदा रौंद 32 बोर, दो मैगजीन और ₹5000 बरामद किए जा चुके हैं। 





सीआईए जींद द्वारा उपरोक्त 3 आरोपियो को काबू किया गया व अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान राममेहर व मुकेश गिरी का लाइसेंसी पिस्तौल, लाइसेंस, फिरौती के रुपए आरोपी के घर गांव पोखरीखेड़ी से बरामद किए जाने हैं व इस मामले अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






.......

No comments:

Post a Comment