Advertisement

खैरपुर चोकी प्रभारी जगमीत सिहं ने स्कूल पहूंच छात्राओं को किया जागरूक

 


*सिविल लाईन थाना की खैरपुर चौकी प्रभारी  सहायक उप निरीक्षक जगमीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर मेंं स्कूल की छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया।*

सिरसा----12 नवंबर.... अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी से भी सांझा ना करें तथा फ्रॉड व संदिग्ध काल का अंदेशा होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि कोई व्यक्ति ठगी का शिकार ना हो सके।.साइबर क्राइम के बारे में जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय हैं। उक्त विचार सिविल लाईन थाना की खैरपुर चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक जगमीत सिंह ने राजकीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल  खैरपुर में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर जागरूकता अभियान के तहत व्यक्त किए। 



उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आमजन व स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हें साइबर फ्रॉड व ठगी से बचने के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए जा रहे हैं।  इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक जगजीत सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति से अपनी बैंक संबंधी जानकारी सांझा न करें। खैरपुर चौकी प्रभारी ने कहा कि  कई बार व्यक्ति लोग लालच में आकर अपनी सारी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को दे देते है और साइबर ठगी का शिकार हो जाते है तथा अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठते है।  उन्होंने कहा कि जागरूकता व सतर्कता से ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल स्टाफ व छात्राओं से आह्वान किया की वे खुद इस संबंध में सावधानी बरतें तथा अपने आसपास के ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर क्राइम से बचने के बारे में जागरूक करें ताकि भविष्य में कोई ठगी का शिकार ना हो पाएं।



No comments:

Post a Comment