फतेहाबाद टोहाना शहर पुलिस ने ट्राली से धान चोरी मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा धान बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 23 नवम्बर। अनाज मण्डी टोहाना में अपनी फसल बेचने आए किसान की ट्राली से धान चोरी करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवकों की पहचान राजनगर टोहाना निवासी संदीप, दीपक व ज्ञानी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आज माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा
जाएगा।। इस बारे पुलिस ने कल गांव बलियावाला निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि वह दो ट्रालियों में धान लेकर बेचने के लिए टोहाना आया था। उसने दोनों ट्रालियों को मण्डी के पास खड़ा किया और अनाज मण्डी में चले गए। कुछ देर बाद जब वे वापस आए तो उन्होंने देखा कि एक
मोटरसाइकिल पर तीन युवक ट्राली से धान चोरी कर रहे है। इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तीनों युवकों को टोहाना से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी शुदा धान बरामद कर लिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment