सिरसा- 23 नंवबर... टेक्नोलॉजी और आधुनिकता के इस दौर में साइबर क्राइम ने व्यापक रूप धारण कर लिया है । साइबर क्राइम को कंप्यूटर और इंटरनेट की सहायता से अपराधी अपने घर बैठे-बैठे आपको बहला फुसलाकर बैंक संबंधित डिटेल हासिल कर आपको चूना लगा रहे हैं । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्कता और तकनीक के इस्तेमाल करने संबंधी जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को रोकने के लिए समय-समय पर स्कूल कॉलेजों में सेमिनारों का आयोजन कर साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जा रहा है । सेमिनार में जिला पुलिस के साइबर विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक और टेक्नोलॉजी के युग में कोई भी व्यक्ति इंटरनेट की मदद से किसी भी कोने में रखे गए कम्प्यूटर में घुसपैठ कर सकता है। हर रोज समाचार मिल रहे है कि बैंक खाते से पैसा निकाल लिए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा साइबर अपराधी कहीं से भी किसी भी वेबसाइट को हैक करके उसमें सेंध लगा रहा है। उन्होंने बताया कि आज सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्यक्ति उसमें अपनी सारी जानकारी सांझी कर रहा है। फेसबुक, व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते वक्त हमें सावधानी बरतनी होगी, तभी इस तरह के साइबर अपराधों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेमिनार में बताई गई सभी बातें घर पर अपने माता-पिता से जरुर शेयर करें।
No comments:
Post a Comment