*हत्या के आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस पार्टी पर चलाई गोली*
*दोनों आरोपी काबू, 2 पिस्तौल व 27 कारतूस जिंदा बरामद।*
*हत्या के आरोप में फरार चल रहे थे आरोपी।*
सलाम खाकी न्यूज़
शनिवार , सीआईए स्टाफ जींद की टीम गुप्त सूचना के आधार पर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने गयी गई थी जिस पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। जिसमे पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए। दोनो आरोपियों को सीआईए जींद की टीम ने काबू कर लिया हैI जिसमे एक आरोपी को चोट भी आई है।
*सीआईए टीम इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह* ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ जींद की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए नरवाना रोड नजदीक पावर स्टेशन डूमरखा कलां के पास मौजूद थी कि एएसआई मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मनजीत काला वासी गुरुसर व सिया नैन वासी धरौदी जिन्होंने हरदीप उर्फ जडेजा वासी धरौदी की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी जो अब गांव ढाकल सिरसा ब्रांच नहर की पटरी पर खंडहर पड़े नहर विभाग के स्टोर में छिपे हुए हैं। जिस सूचना पर सीआईए टीम रेडिंग पार्टी तैयार करके मौका पर पहुंचे ज्योहीं ढाकल गांव से आगे कच्ची नहर पटरी से कैनाल विभाग के स्टोर के गेट पर पहुंचे तो स्टोर के आगे बने कमरे से दो नोजवान लड़के निकलकर अंदर स्टोर की तरफ भागे उनमें से एक लड़के ने पीछे मुड़कर अपने हाथ में लिए हुए देशी कट्टा से पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया जिसके फायर से पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गई जो अपने हथियार को दोबारा लोड करने लगा तो टीम द्वारा उसे एकदम से काबू कर लिया गया। दूसरा लड़का सामने स्टोर के बीच बनी पार्टीशन दीवार के साथ लगे लोहे के एंगल पर चढ़कर दूसरे हिस्से में कूद गया जिसको भी टीम द्वारा काबू किया गया। ऊंचाई से कूदने की वजह से आरोपी के पैर में चोट भी लगी है जिसे नरवाना के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
काबू किए गए आरोपियों से 2 पिस्तौल 315 बोर, 7 कारतूस जिंदा व 20 कारतूस 32 बोर के बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नरवाना में पुलिस पार्टी पर हत्या करने की नीयत से गोली चलाने, शस्त्र अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment