Advertisement

कट्टे में 12 किलो डोडा पोस्त लिऐं खड़ी थी महिलाऐ, सीआईऐ कालांवाली ने ऐसे किया काबू

 


सिरसा , 20 नवम्बर !

। जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए  नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत लगातार कारवाई करते हुए सीआईए कालांवाली  की टीम ने  दो महिलाओं से 12 किलोग्राम  डोडापोस्त  बरामद करने में  सफलता हासिल की है!

पकड़ी गयी महिलाओं  की पहचान जसबीर कौर पत्नी बीकर सिंह वासी गदराना व रानी पत्नी भोला सिंह वासी कोटसमीर ज़िला भटिंडा के रूप में हुई है । 

इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इन्स्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि ASI बलवंत राय के नेतृत्व में एक  टीम डबवाली से चौटाला रोड पर जा रहे थे  कि गुरुनानक धर्मकाँटा के पास पहुँचे तो 2 महिला एक कट्टा लिए खड़ी थी जो सीआईए की गाड़ी को देखकर घबराकर जाने लगी तो शक के बिनाह पर सीआईए टीम ने उनको रुकवाकर  राजपत्रित अधिकारी की मोजूदगी में उनकी तलाशी ली तो उनके  पास से कुल 12 किलोग्राम डोडापोस्त मिला!

जिस पर महिलाओं से सप्लायर का पता करके आरोपी महिलाओं व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर  दिनांक 20.11.2021 धारा 15/61/85NDPS एक्ट   थाना शहर डबवाली में दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है



No comments:

Post a Comment