Advertisement



*करनाल पुलिस ने  इस वर्ष मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ की सख्त व प्रभावी कार्रवाई,*


 *ऐसे आरोपियों के खिलाफ 151 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ किए जब्त व 192 आरोपियों को भेजा जेल,* 


सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 20 नवंबर 2021 करनाल,                जिला पुलिस करनाल जिला करनाल में अवैध नशे की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रयासरत है। इस सम्बंध में जिला पुलिस की विभिन्न शाखाए कार्यवाही योग्य आसूचनाओ का संकलन कर उनपर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। जिला पुलिस यह भी सुनिश्चित करने हेतु प्रयासरत है कि विशेषकर ऐसे मामले जिनमे पकड़ी गई खेप की मात्रा वाणिज्यिक मात्रा की श्रेणी में आती हो उन मामले में खेप के उदगम स्रोत तक पहुंचा जाए व उन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। जिला करनाल पुलिस द्वारा अपने इसी मकसद को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत इस वर्ष दिनांक 1 जनवरी 2021 से दिनांक 19 नवंबर 2021 तक अवैध नशीले मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त कुल 192 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ जिला करनाल के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 151 मुकदमे दर्ज किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के अवैध नशीले मादक पदार्थ बरामद किए गए। *जिसमें 675.658 किलोग्राम चूरा पोस्त, 105.440 किलोग्राम गांजा पत्ती, 73.181 किलोग्राम अफीम, 2.954 किलोग्राम चरस, 7.575 किलोग्राम वजनी अफीम के पौधे, 0.687 किलो ग्राम स्मैक, 51.247 किलोग्राम अवैध नशीली गोलियां व कैप्सूल व व 67 बोतल विभिन्न मादक पदार्थों का मिश्रण (गट्टू) बरामद किया गया। बरामद की गई अवैध नशीली गोलियां व कैप्सूल की संख्या हजारों में है।* जिला पुलिस करनाल द्वारा अवैध नशीले मादक पदार्थों के कारोबार में लगे आरोपियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध नशीली मादक पदार्थों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी व भारी मात्रा में उपरोक्त अवैध नशीले मादक पदार्थों की बरामदगी में करनाल पुलिस की विशेष यूनिटों, पुलिस थानों व पुलिस चौकियों की टीमों का अहम योगदान रहा है।




            करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि अवैध नशे के कारोबार की रोकथाम व इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस का सहयोग करें। कोई भी व्यक्ति जिसके पास अवैध नशे के कारोबार या इसमें संलिप्त लोगों के बारे में विश्वसनीय सूचना है तो वह व्यक्ति करनाल पुलिस के *वॉट्सअप नम्बर 85708-85704* पर वॉटसअप मैसेज कर सकता है। इसके अलावा इस प्रकार की सूचना *एंटी नारकोटिक्स सैल करनाल के इंचार्ज के मोबाइल नम्बर 70560-09450 व करनाल पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 0184-2208222, 2208223* पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी। जिला पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि आमजन से प्राप्त सूचनाओं का तुरन्त सत्यापन करते हुए उनपर प्रभावी व सख्त कार्यवाही हो



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






........

No comments:

Post a Comment