शहीद पुलिस कर्मचारी के घर पहुंचे DSP बीरम सिंह , शहीद को श्रद्धांजली देकर परिवार के साथ सुख-दुख किया सांझा
सलाम खाकी न्यूज़
टोहाना, 24 अक्टूबर। राष्ट्रीय पुलिस स्मृति सप्ताह के तहत डीएसपी टोहाना बिरम सिंह ने शहीद महेन्द्र सिंह के घर गांव
इंदाछोई जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और 25 जुलाई 1991 को उग्रवादी कांड सिरसा में फल्गु नाका पर शहीद हुए
महेन्द्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी बहादुरी को नमन किया। डीएसपी ने शहीद
महेंद्र सिंह के परिवार के साथ मुलाकात कर उनके सुख-दुख को सांझा किया और पुलिस
विभाग द्वारा शहीद के परिवार को हरसंभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान डीएसपी ने शहीद के परिवार को विशेष तौर पर सम्मानित किया भी किया। डीएसपी बिरम सिंह ने
कहा कि वे सरकार व उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अपने स्टाफ सहित शहीद को नमन करने पहुंचे है। डीएसपी बिरम सिंह ने शहीद महेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने उपरांत पत्रकारों से बात करते
हुए बताया कि पिछले वर्ष से राष्ट्रीय पुलिस स्मृति सप्ताह मनाया जा रहा है जिससे पुलिस के जवानों का जहां हौसला बढ़ा है वहीं शहीद जवान के परिवारवालों में भी आत्मगौरव की अनुभूति हुई है। इस दौरान शहीद के भाई दलबीर सिंह ने
बताया कि सरकार व पुलिस प्रशासन के द्वारा शहीदों को सम्मान देने के लिए जो शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है, इससे उनके परिवार को मान सम्मान मिला है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में युवाओं में भी देशसेवा का
जज्बा पैदा होता है और वे बड़े होकर पुलिस या सेना में भर्ती होकर देश की सुरक्षा में अपना योगदान देते हैं। इस सम्मान के लिए उन्होंने सरकार के साथ पुलिस के अधिकारियों व
डीएसपी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान थाना सदर प्रबंधक शादी राम, एएसआई सर्वजीत कौर ने शहीद सिपाही महेंद्र सिंह के बड़े भाई व शहीद की पत्नी को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया व शहीद सिपाही महेंद्र सिंह की फोटो पर फूलमाला अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment