Advertisement



*नकली ट्रांसपोर्ट व व्यापारी बनकर स्काईलार्क कम्पनी से लाखों रूपये की धोखा धडी करने वाले अंतरराज्जीय गैंग के 9 सदस्यों को किया काबू।*


*पकडे गये आरोपियों से अब तक 1 लाख 49 हजार रूपये, 14 मोबाईल 22 सिमकार्ड, 11 एटीएम कार्ड व एक वाई-फाई डिवाईस किया बरामद।*


सलाम खाकी न्यूज़


जीन्द पुलिस 24.11.2021 जीन्द पुलिस की साईबर अपराध शाखा को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है जिन्होने नकली ट्रांसपोर्ट, व्यापारी बनकर व नकली बिलटी तैयार करके स्काईलार्क फीड प्राईवेट लि0 कम्पनी सफिदों से कुल 6 लाख रूपये की धोखा धडी करने वाले अंतरराज्जीय गैंग के 9 सदस्यों को किया काबू। काबू किए गये आरोपियों के कब्जे से अब 1 लाख 49 हजार रूपये, 14 मोबाईल 22 मोबाईल सिमकार्ड, 11 एटीएम कार्ड व एक वाई-फाई डिवाईस बरामद किया गया है।


प्रैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिष अग्रवाल* ने बताया कि दिनांक 04.08.2021 को राहुल मिश्रा पुत्र सुदर्शन मिश्रा वासी स्काई लार्क फीडस प्रा. लि. खेडाखेमावती जीन्द ने षिकायत दी कि स्काईलार्क फीइस प्रा0लि0 पोल्ट्री उत्पाद निर्माता कंपनी है और पिछले चालीस वर्षो से पूरे भारतवर्ष में सेवाएं दे रही है। स्काईलार्क को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल के कई जिलों में पोल्ट्री फीड सप्लाई करना था। इस कारण कंपनी के कर्मचारी नकुल ने जस्ट डॉयल के माध्यम से बीएसपी ईन्टरप्राईजिज महाराष्ट्र के मोबाईल नम्बर 8958602085 पर संपर्क किया। फोन पर भाडा सफीदों से 3700 रूपये प्रति टन व चैमुहां (तहसील छाता, जिला मथुरा उत्तर प्रदेश) से 3400 रूपये प्रति टन तय हुआ। कुल भाड़ा का 80 प्रतिशत एडवान्स और डिलीवरी होने के बाद शेष 20 प्रतिशत




 देना था। कुल 15 गाड़ियों को भाड़े पर बुक किया गया। नकुल ने स्काईलार्क फीड्स प्रा0 लि0 की जीएसटी सहित अन्य जानकारी व अपने सह कर्मचारी पारुल का आईकार्ड संतोष को व्हाट्सअप कर दिया। बीएसपी ईन्टरप्राईजिज मालिक संतोष ने स्काईलार्क कंपनी का कर्मचारी पारूल बनकर पानीपत, करनाल, भिवाड़ी और मथुरा के ट्रान्सपोर्टरी से संपर्क किया और उनके साथ स्काईलार्क फीड्स प्रा0 लि0 का जीएसटी नंबर




 साझा किया। स्काईलार्क कम्पनी की प्रतिष्ठा और पिछले अनुभव को देखते हुए सभी ट्रान्सपोर्टर्स ने अपनी गाड़ियां स्काईलार्क फीइ प्लान्ट, धर्मगढ़ बोली रोड सफीदों जिला जींद, हरियाणा व चैमुहां ( तहसील छाता, जिला मथुरा उत्तर प्रदेश) में भेज दी। उधर संतोष ने नकुल को फोन कर बताया कि गाड़ियां लोड होने पहुंच गई है, उनकी एडवान्स पेमेन्ट करवा दे। स्काईलार्क कम्पनी ने 2 अगस्त 2021 को बीएसपी ईन्टरप्राईजिज के अकाउंट में 391270 रूपये और दिनांक 3 अगस्त 2021 को 272850 रूपये (कुल 664120 रूपये) जमा करवा दिए। बीएसपी इंटरप्राईजेज ने गाड़ियां भेजने वाले किसी भी टान्सपोर्टर को कोई रकम नहीं दी। बीएसपी इंटरप्राईजेज ने न सिर्फ स्काईलार्क फीड्स कम्पनी के जीएसटी व अन्य संसाधनों का जानबूझकर दुरूपयोग करके आॅनलाईन धोखाधडी की है। जिस सम्बन्ध में थाना सदर सफिदों मे मुकदमा दर्ज किया गया।





अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिष अग्रवाल के नेतृत्व में साइबर अपरराध शाखा की मदद ली गई साईबर अपराध शाखा के एएसआई जगदीप, मु0सि0 संदीप, सिपाही कमल कुमार, प्रदीप कुमार व सफिदों थाना के एएसआई रणबीर सिहं व मु0सि0 विक्रांत ने एक जुट होकर कार्य करते हुए बीएसपी ईन्टरप्राईजिज के सम्बन्ध में बारे में डाटा इकत्रित करके एक-एक करके 9 आरोपियों को गिरफतार किया है।  





गिरफतार किए गये आरोपी -


1. अखिलेश कुमार वासी श्याम नगर गुलाब नगर यादव गार्डन थाना अत्माददोला जिला आगरा उत्तर प्रदेश।

2. अमित शर्मा वासी चन्दननगर टेढ़ी बगिया नाराइच थाना अत्माददोला जिला आगरा उत्तर प्रदेश हाल आबाद भगवती बाग फाउन्डी नगर थाना अत्माददोला जिला आगरा उत्तर प्रदेश।

3. अमित शर्मा वासी सुदामापुरी सती नगर रोड नाराइच थाना अत्माददोला जिला आगरा उत्तर प्रदेश हाल आबाद गजाधर गली मेन मार्किट सिरसागंज थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश

4. हर्ष अत्री वासी मौर थाना टप्पल जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश।  

5. राहुल कुमार वासी चिपियाना खुर्द तिगडी ग्रेटर नोयडा थाना बिसरक जिला गोतमबुध नगर उत्तर प्रदेश।

6. नितीश कुमार वासी युसुफपुर चेक सावेरी थाना बिसरक जिला गोतमबुध नगर उत्तर प्रदेश।

7. मोहित शर्मा वासी बिल्सी जिला बदायु उत्तर प्रदेश। 

8. राहुल कुमार वासी सतेती जिला बदायु उत्तर प्रदेश। 

9. लक्ष्मण सिंह भदोरिया वासी कनकपुरा जिला भिंड मध्य प्रदेश। 



पूछताछ के दौरान गैंग के मास्टर माइंड अखिलेश कुमार ने बताया कि वह इन्टर तक पढा हुआ है एक साल उसकी दोस्ती हर्ष अत्री, राहुल, अमित शर्मा वासी चन्दननगर व अमित शर्मा वासी सुदामापुरी से हुई अखिलेष पहले से ही आॅन लाईन फ्रोड का काम करता था उसने  अमित शर्मा आगरा, अमित शर्मा सिरसागंज को भी बताया था वा अपने साथ काम करने के लिये राजी कर लिया था। उसने अमित शर्मा आगरा, अमित शर्मा सिरसागंज ने मिलकर इंटरनेट से ट्रासंपोर्ट के माध्यम से धोखाधड़ी करके पैसे कमाने शुरू कर दिए। करीब 3 महीने पहले फिर राहूल कुमार व हर्ष अत्री उपरोक्त ने अखिलेष कुमार को एटीएम कार्ड वा खाता से लिंक सिम कार्ड लाकर दिया था जिसके बदले में उसने राहुल कुमार वा हर्ष अत्री को 30 हजार रूपये दिए थ। दिनांक 01.08.2021 को अखिलेष के मौबाइल जिसको उसने फ्रोड करने के लिये खरीदा था तथा जिसको मै फ्रोड करने के लिये प्रयोग करता था पर जस्ट डायल से इन्क्वारी आई। और हमे स्काई लार्क कम्पनी का मोबाईल नम्बर व अन्य दस्तावेज सम्बन्धी जानकारी मिल गई। अमित शर्मा वासी सिरसागंज व हम सभी ने मिलकर स्काई लार्क कम्पनी के सेल एक्सीक्यूटिव नकुल व पारुल से बीएसपी ईन्टरप्राईजिज की झूठी पहचान बताकर भरोसा दिलाने लिये उन्होने बीएसपी ईन्टरप्राईजिज के झूठे कागजात तैयार करके नकुल वा पारुल के पास भेजे और डील पक्की की। फिर उन तीनो ने मिलकर सारी 11 गाड़ियों की नकली बिलटी तैयार करके नकुल वा पारुल को भेजे। फिर नकुल ने दिनांक 02.08.2021 को 3,91,270 रुपये व दिनांक 03.08.2021 को 2,72,850 रपये उनके पास नितेश नाम के खाता में डलवा दिए। जो अखिलेष और अमित शर्मा आगरा ने 15 गाड़ियाँ नकुल के बतलाये पते पर भेज दी लेकिन उन्होने गाड़ियों के ड्राईवर वा ट्रांसपोटर को कोई पैसे नहीं दिये। आरोपी अखिलेष पर पहले से धोखा धडी के दो मामले आगरा उतर प्रदेष में दर्ज है।

उपरोक्त आरोपियों ने बीएसपी इन्टरप्राईजिज कम्पनी पनबैल महाराष्ट्र की बिलटी को एडिट करके नकली बिलटी बना कर नकली ट्रांसपोर्टर बन कर लोगों से धोखाधडी से पैसे ऐठ लेते थे। 

आज उपरोक्त आरोपियों को अदालत में पेष करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जाएगा जिस दौरान आरोपियों के साथ गहनता से पूछताछ की जाएगी व धोखाधडी करके ली गई रकम को बरामद किया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





..
.
..

No comments:

Post a Comment