Advertisement


 

साईबर क्राइम से बचने के लिए युवाओं का जागरूक होना बेहद जरूरी : गीतिका जाखड़


जिला पुलिस द्वारा स्कूलों में साईबर क्राइम रोकने को लेकर किया सेमिनार आयोजित




सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 06 अक्तूबर। साइबर क्राइम वह अपराध है, जिसे कंप्यूटर और इंटरनेट की सहायता से अंजाम दिया जाए। इस अपराध से बचने के लिए सतर्कता और तकनीक के इस्तेमाल करने संबंधी जानकारी होना आवश्यक है। यह बात


 उपपुलिस अधीक्षक गीतिका जाखड़ ने जिला पुलिस द्वारा साइबर क्राइम रोकने को लेकर शुरू किए गए जागरूकता अभियान के तहत शहर के पॉयनियर व डैफोडिल्स स्कूल में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। इस सेमिनार में जिला पुलिस के साइबर



 विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के कारण और इससे बचाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। पॉयनियर व डैफोडिल्स के स्कूल प्राचार्यों ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत करते हुए जिला पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की सराहना की और बच्चों के लिए काफी ज्ञानवर्धक बताया।



 सेमिनार को संबोधित करते हुए डीएसपी गीतिका जाखड़ ने कहा कि संचार माध्यमों ने हमारे लिए सब कुछ सहज कर दिया है लेकिन इसके कई दुष्परिणाम भी हैं। आज कहीं भी बैठ कोई भी व्यक्ति इंटरनेट की मदद से किसी भी कोने में रखे गए कम्प्यूटर मे



 घुसपैठ कर सकता है। रोजाना कहीं न कहीं से समाचार मिल ही जाता है कि बैंक खाते से पैसा निकाल लिए। इसके अलावा अपराधी कहीं से भी किसी भी वेबसाइट को हैक करके उसमें सेंध लगा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आज सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्यक्ति उसमें अपने बारे में सारी जानकारी डाल रहा है। फेसबुक, व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते वक्त हमें सावधानी बरतनी होगी, तभी इस तरह से अपराधों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेमिनार में बताई गई सभी बातें घर अपने माता-पिता से जरुर शेयर करें। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर यादविन्द्र सिहं, साईबर वालांटियर देवेन्द्र सिहं व साईबर सैल इंचार्ज नथूराम ने भी साईबर बारे विद्यार्थियों जागरुक किया। कार्यक्रम में पॉयनियर स्कूल डायरेक्टर निशातं निरामोही, स्कूल प्राचार्य गितिका महता, मैतरी निरामोही व डैफोडिल्स स्कूल डायरेक्टर प्रतिक चौधरी, स्कूल प्राचार्य अंबिका अरोड़ा, हरिश, कृष्ण कौशिक सहित स्कूल के अध्यापकगण, छात्र व छात्राएं उपस्थित रही।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


----------------------------

No comments:

Post a Comment