Advertisement


 

राजेंद्र उर्फ चन्नी से*रिमांड के दौरान 4 गाड़ी , एक अवैध पिस्तौल की बरामद*


सलाम खाकी न्यूज़


      जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने मॉडल टाउन हिसार से चोरी हुई इको गाड़ी के मामले में  मंदोरी निवासी राजेंद्र को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 117 दिनाक 22.04.2021 में माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर ले पुलिस रिमांड पर लिया गया था। 




    सहायक उप निरीक्षक रोहतास ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी राजेंद्र की निशानदेही पर टोहाना से एक बोलेरो गाड़ी, गंगा नगर राजस्थान से इको गाड़ी, पल्लू राजस्थान से ऑक्सीजन मशीन फिट की हुई ऑल्टो गाड़ी, गढ़वाल उत्तराखंड से एक कटी हुई बोलेरों कैम्पर गाड़ी और एक अवैध पिस्तौल बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





*****


No comments:

Post a Comment