Advertisement


 

फतेहाबाद  CIA पुलिस ने भुना में पेट्रोल पम्प पर गोली चलाकर तोडफ़ोड़ व नगदी लूटने की वारदात करने वाले दो युवकों  को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 06 अक्तूबर। भूना में पेट्रोल पम्प पर तोडफ़ोड़ कर नगदी लूटने और गाड़ी में तेल डलवाकर फरार होने के मामले में कार्यवाही करते हुए सीआईए पुलिस फतेहाबाद की टीम ने दो युवकों को चण्डीगढ़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान विजय उर्फ बंटी व अंग्रेज



 निवासी भूना के रूप में हुई है। डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को आज माननीय अदालत में पेश कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, वारदात में प्रयुक्त कार, हथियार व अन्य सामान की बरामदगी को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस बारे पुलिस ने 2



 अक्टूबर को भूना निवासी सुधीर कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि फतेहाबाद रोड स्थित उसके पेट्रोल पम्प पर देर रात को एक कार में चार युवक सवार होकर आए। इन युवकों ने जहां पेट्रोल पम्प पर तोड़ फोड़ की और दराज से नगदी निकाल ली। इसके बाद युवकों ने गाड़ी में 3400 रुपये का तेल डलवाया और मशीनों को तोड़ते हुए गोली चलाकर मौके से फरार हो गए। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अहम सुराग जुटाते हुए सीआईए पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





.....


No comments:

Post a Comment