थाना सिरसागंज में तैनात चार पुलिस कर्मियों को भेजा जेल ,15/10/ 2021 को ई-रिक्शा से दो अज्ञात चोरों ने 1 लाख10 हजार रुपये किए थे चोरी ,सीसीटीवी फुटेज के द्वारा हुई जांच पड़ताल में दोनों चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,गिरफ्तार चोरों ने बताया कि थाना सिरसागंज में तैनात सुनील चंद्र ,राकेश कुमार ,सुरेश चंद्र और बालकृष्ण ने वाहन चेकिंग के दौरान 1 लाख रुपये उनसे पुलिसकर्मियों ने किए थे बरामद,पकड़े गए चोरों ने नोटों का सड़क पर पढ़ा होना बताया था पुलिसकर्मियों को ,चारों पुलिसकर्मियों ने 96 हजार रुपये अपने पास रख कर बाकी के 4 हजार देकर चोरों को कराया था बॉर्डर पार ,रसूलपुर पुलिस द्वारा मामले की की जांच पड़ताल में पुलिसकर्मियों की पायी गयी संलिप्तता ,चोरों व पुलिसकर्मियों की सांठगांठ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला ने की बड़ी कार्यवाही ,दो चोरों सहित चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ,थाना रसूलपुर क्षेत्र का था मामला ।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment