सिरसा----आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपने लाइसेंसी हथियार 2 दिन के अंदर जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए ड्यूटी पर पहुंचे एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह कादियान व ऐलनाबाद के डीएसपी जगत सिंह मोर ने आज ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों को अपने लाइसेंसी हथियार 2 दिन की समय अवधि के दौरान जमा कराने के लिए कहा। उन्होने कहा कि लोग आदर्श चुनाव संहिता की पालना करें।
एसटीएफ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान व ऐलनाबाद के डीएसपी जगत सिंह मोर ने कहा कि जो लाइसेंस धारक 2 दिन के अंदर-अंदर अपने हथियार जमा नहीं करवाएंगे उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस रद्द करवाया जाएगा। उन्होंने अपने संबोधन में जहां ग्रामीणों को 2 दिन के अंदर हथियार जमा कराने की हिदायत दी वही ग्रामीणों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान व डीएसपी जगत सिंह मोर ने गांव प्रताप नगर, बुड्डीमेड़ी, ममेरा कला इत्यादि अनेक गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को शीघ्र हथियार जमा करवाने तथा गांव में आपसी भाईचारा बनाए रखने की बात पर बल दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विश्वास दिलाया कि वे शांतिपूर्ण चुनाव करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment