22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ० अंज़ुला राजवंशी व केयरटेकर डॉ० आरती शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स व स्वच्छता कार्यक्रम नामक विषय पर लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की व अपने विचार लिखित रूप में प्रस्तुत किए। पूर्व एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ० पूनम लखनपाल का मार्गदर्शन रहा। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से अच्छे व व्यवस्थित लेखन का अभ्यास होता है। समय से कार्य करने की प्रवृत्ति विकसित होती है। प्राचार्या डॉ० दीपशिखा शर्मा ने एनसीसी को कॉलेज के शान बताया तथा छात्राओं के विकास व प्रगति का महत्त्वपूर्ण स्रोत बताया।
22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफ़ीसर कर्नल पंकज साहनी व एडम ऑफ़ीसर मेजर मीनू तोमर ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।
आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ० सीमा जैन, डॉ० सोनिका चौधरी व तकनीकि सहायक यास्मीन का विशेष सहयोग रहा।
रीतिका, कंचन कन्नोजिया, अर्निका शर्मा, तनु, नितिका, मोनिका चौधरी, सलोनी शर्मा, तान्या यादव, वर्षा रानी, मनु, चंचल, निकिता, चित्रा, शीतल, छाया, आशू, ज्योति बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment