Advertisement


 

फतेहाबाद रतिया पुलिस ने रेहड़ी चालक से लूट मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार, चाकू व नगदी बरामद


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 20 अक्तूबर। रतिया पुलिस ने रेहड़ी चालक को चाकू दिखाकर उससे लूट मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।



 पकड़े गए युवक की पहचान अंकित उर्फ तीर्थपाल निवासी रतिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू व लूटी गई नगदी बरामद की है। आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेज दिया था।



 इस बारे पुलिस ने 18 अक्टूबर को रतिया निवासी जसविन्द्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। उसने कहा था कि शाम को जब वह रेहड़ी लेकर वापस घर जा रहा था तो रास्ते में बुढलाडा रोड स्थित पार्क के पास बाइक पर तीन युवकों ने चाकू दिखाकर उससे मारपीट की और



 उसकी जेब से नगदी लूटकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दो नाबालिगों को शामिल जांच कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग बाइक व नगदी बरामद कर ली थी।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से

 तहसील प्रभारी

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट


------------------------

No comments:

Post a Comment