फतेहाबाद टोहाना सदर पुलिस ने अवैध पिस्तौल 32 बोर सहित एक व्यक्ति को किया काबू।*
*आरोपी के कब्जे से 32, बोर पिस्तौल बरामद।
सलाम खाकी न्यूज़
*फतेहाबाद पुलिस 12 अक्तूबर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार * द्वारा आरोपियों को पकड़ने बारे दिए सख्त दिशा निर्देशों व अवैध असला धारकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टोहाना थाना सदर प्रभारी एसआई शादी राम के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध पिस्तौल 32 बोर सहित काबू किया है।
थाना सदर प्रभारी एसआई शादी राम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि युवक की पहचान रितिक ढीलो पुत्र राममेहर निवासी बलियाला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम हेतु गांव बलियाला की
तरफ गस्त पर मौजूद थी पुलिस को सूचना मिली कि रितिक वासी बलियाला के पास असला है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध पिस्तौल 32 बोर सहित अपने कब्जे में लिया है।
आरोपी के खिलाफ थाना सदर टोहाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment