सिरसा-06 अक्तूबर........पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले उप चुनाव को लेकर जिला पुलिस द्वारा किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियां के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है । उन्होंने सुरक्षा प्रंबधों को लेकर जिला की सुरक्षा शाखा व अन्य संबंधित शाखा प्रभारियों से सुरक्षा प्रबंधों को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया है तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए की अवैध शराब तस्करों,अवैध असला धारकों तथा विभिंन मामलों में वांछित अपराधिक किस्म के लोगों पर मुखबिरों के माध्यम से जानकारी हासिल कर उन पर पैनी नजर रखें ।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद क्षेत्र राजस्थान सीमा से सटा हुआ है इसलिए पहले से ही स्थापित पुलिस नाकों के अलावा अन्य संदिग्ध मार्गो पर भी नाके स्थापित कर सुरक्षा को पूरी तरह चाक चौबंध किया जाएगा । उन्होंने बताया कि राजस्थान सीमा पर स्थापित किए जाने वाले नाकों को लेकर राजस्थान के पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए है कि अपराधिक व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखें तथा राजस्थान सीमा पर स्थापित नाकों पर चैकिंग के दौरान पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें तथा प्रत्येक व्यक्ति व वाहन को बारिकी से चेक करें । उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीते दिवस ऐलनाबाद विधान सभा क्षेत्र के करीब 40 गांवों में स्थानीय प्रशासन से मिलकर जिला पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा होगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने व लोगों के लाईसेंसी हथियार एक निश्चित समय अवधि में जमा करवाने की प्रक्रिया शुरु करने के भी निर्देश दिए गए है । उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले ऐलनाबाद उप चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र करवाने में तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का पूर्ण सहयोग करें ।
No comments:
Post a Comment