Advertisement

जिला पुलिस ने “साइबर जागरुकता दिवस” पर गांव नूहिंयावाली व वैदवाला में जाकर लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक किया ।

 


सिरसा-06 अक्तूबर.......... पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ.अर्पित जैन के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा साइबर जागरुकता दिवस पर लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करने के लिए गांव वैदवाला के सरकारी स्कूल व गांव नूहिंयावाली के प्राईवेट स्कूल में जाकर विधार्थियों व स्कूल स्टाफ को विस्तार से  साइबर क्राइम से होने वाले अपराधों के बारे में अवगत करवाया गया और सचेत रहने सलाह दी गई । गांव वैदवाला के सरकारी स्कूल में यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह व साइबर सेल की टीम ने जबकि गांव नूहिंयावाली के एक निजी स्कूल में ओंढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर काशी राम की टीम ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर उपस्थित विधार्थियों व स्कूल स्टाफ को जागरुक  किया गया । 



इस अवसर पर साइबर सेल की टीम कहा कि आज की इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्युटर व मोबाइल से जुड़ा है औऱ हर व्यक्ति की जॉब व पढाई मोबाइल व कंप्युटर व तकनीकी संसाधनों से जुड़ गई है परंतु कुछ अपराधिक किस्म के लोग लोभ-लालच का झांसा देकर ऑन लाइन साइबर क्राइम को अंजाम देते है जिससे हमें  सावधान व अलर्ट रहने की जरुरत है । आमजन को व्हाट्सएप व ई-मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहने की सलाह दी है । उन्होंने आमजन कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं । इसलिए लोगों को अपने ई-मेल या वाट्सएप पर ऐसे लिंक पर क्लिक करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए । साइबर टीम सदस्यों ने कहा है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर से बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर सकते है । इसलिए किसी लोभ या लालच में आकर व्हाट्सएप या ईमेल पर कोई भी जानकारी सांझा ना करें । हैकर्स द्वारा फर्जी मैसेज डालकर आपके बैंक से संबंधित अकाउंट को ब्लॉक करने के बहाने जानकारी उपल्बध कर ठगी का शिकार कर सकते है । फ्रॉड कॉल करने वाले व्यक्ति अक्सर 24 घंटे के अंदर बैकं खाता ब्लॉक करने का दबाव बनाकर बैंक से संबंधित जानकारी हासिल कर आमजन से ठग्गी करते है। इसलिए कोई भी फर्जी या संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।



No comments:

Post a Comment