Advertisement


 

साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर सुरक्षा के बारे जागरूक होना बहुत जरूरी है:  डीएसपी बीरम सिंह


सलाम खाकी न्यूज़ 



टोहाना/फतेहाबाद, 06 अक्तूबर। टोहाना शहर पुलिस द्वारा स्कूलों में साइबर जागरूकता दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्य्रकम में मुख्य रुप से डीएसपी बिरम सिंह व शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज

 ने शिरकत की। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल आशाराम ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रभारी डीएसपी बिरम सिंह ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर सुरक्षा के बारे जागरूक होना बहुत ज्यादा जरूरी है।



 उन्होंने बताया कि इसके लिए हमें विभिन्न तरह की सावधानी रखना जरूरी है जिसमें सोशल मीडिया साइटों में निजी जानकारी का सीमित उपयोग करें, अपने वित्तीय खातों के संदिग्ध गतिविधि की निगरानी नियमित रूप से करें, केवल विश्वसनीय साइटों का ही प्रयोग करें और किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अपने डेबिट



 क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय सावधान रहें, अपना पिन नंबर किसी को भी न बताएं तथा पिन किसी के सामने दर्ज न करें, अनाधिकृत उपयोग रोकने के लिए अपने सभी ऑनलाइन खातो और सोशल नेटवर्किंग खातों की जांच करें यदि आपको लगता है कि कोई  व्यक्ति


 आपकी जानकारी का दुरुपयोग कर रहा है तो तुरंत कार्यवाही करें, ऑनलाइन भेजे गए सभी दस्तावेजों को पासवर्ड लगाकर सुरक्षित रखें, अनजान व्यक्तियों को सोशल साइट पर अपना मित्र ना बनाएं तथा साइबर फ्रॉड की ऑनलाइन शिकायत जरूर करें



 इस दौरान एसएचओ सुरेंद्र कम्बोज ने कहा कि साइबर क्राइम के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए तथा कोई भी दिक्कत आने पर तुरन्त सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दे ताकि आपकी उचित


 कार्यवाही की जा सके। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लड़को व लड़कियो के कार्यक्रम के तहत युवाओं से सॉफ्टवेयर्स, मोबाइल ऐप आदि का उपयोग सावधानी से करने और पासवर्ड सहित अन्य निजी जानकारियां सांझा न करने का भी आह्वान किया।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




.......

No comments:

Post a Comment