Advertisement


 

फतेहाबाद शहर पुलिस ने एक्टिवा स्कूटी चोरी के दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार,  नगदी बरामद


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 10 अक्तूबर। वाहन चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए शहर फतेहाबाद पुलिस ने 9 अक्तूबर को सुनील कुमार उर्फ करलिया निवासी जांडवाला सोत्तर को गिरफ्तार कर उसके



 कब्जे से चोरी शुदा स्कूटी बरामद की थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ व दुसरे आरोपी की गिरफ्तार के लिए मामनीय अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी से 500 रुपऐ की नगदी बरामद की है।



 इस वारदात में शामिल दुसरे आरोपी मगंत उर्फ मगंतू निवासी जांडवाला सोत्तर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक



 हिरासत में भेजा जाएगा। इस बारे थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 4 अक्टूबर को मेन बाजार निवासी पारूल सरदाना की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।   


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




No comments:

Post a Comment