Advertisement


 

फतेहाबाद टोहाना शहर पुलिस ने गेंहू चोरी मामले में की तुरंत कार्यवाही, आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा गेंहू बराम


सलाम खाकी न्यूज़


पतेहाबाद, 11 अक्तूबर। शहर टोहाना पुलिस ने गेंहू चोरी मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में रमेश उर्फ गुरप्यार निवासी तिलक नगर टोहाना को गिरफ्तार किया है।



 पुलिस ने आरोपी के कब्जे चोरी शुदा गेंहू को बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आज उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। इस मामले में पुलिस ने सुशील कुमार निवासी रतिया



 रोड़ टोहाना ने की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायत में बताया कि उसकी नजदीक सैन धर्मशाला चौक स्थित डेयरी

 से उक्त आरोपी पिछले दिनों से लगातार गेंहू चोरी करके ले गया। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी शुदा गेंहू को बरामद कर लिया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

-------------------------

No comments:

Post a Comment