Advertisement

गुरुवार की शाम एएसपी ओपी सिंह ने बाजार में किया पैदल मार्च एवं रावण दहन स्थल का किया निरीक्षण

 


कैराना। गुरुवार की शाम एडिशनल एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ शाम के समय नगर के बाजारों में पैदल मार्च किया। जिसके बाद कल होने वाले रावण दहन स्थल का भी एएसपी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का





जायजा लिया। बृहस्पतिवार की शाम करीब 7 बजे एडिशनल एसपी ओपी सिंह कैराना कोतवाली पहुंचे। जिसके बाद पुलिस व पीएसी के





जवानों के साथ एएसपी ने चौंक बाजार, पुराना बाजार, सर्राफा बाजार व मीना बाजार में पैदल मार्च किया। वहीं शुक्रवार की शाम देवी मंदिर

तालाब के किनारे रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। जिसके मद्देनजर एडिशनल एसपी फोर्स के साथ देवी मंदिर





तालाब रावण दहन स्थल पर पहुंचे। जहां पर एडिशनल एसपी ने रावण दहन के दौरान पुलिस कर्मियों की तैनाती एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को दशहरा पर्व के मद्देनजर सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा सहित उपनिरीक्षक मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment