आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में छात्रों को मौलिक अधिकारों के बारे में करवाया अवगत
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 29 अक्टूबर।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक
दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर में एनएसएस व एनसीसी के विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों के बारे में अवगत करवाया गया। सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने बताया कि जिस प्रकार एक व्यक्ति को संविधान ने कानूनी अधिकार दिए हैं, उसी प्रकार बच्चों को भी सामाजिक व व्यावहारिक जीवन जीने के लिए कानूनी अधिकार दिए गए हैं। सीजेएम ने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपने आसपास के गांव व मोहल्लों में जाकर जागरूकता शिविर लगाए व लोगों को जागरूक करें। उन्होंने एडीआर तंत्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी व इस जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment