Advertisement


 

फतेहाबाद शहर थाना रतिया  पुलिस ने बाइक चोरी मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा बाइक बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 29 अक्तूबर। शहर रतिया पुलिस ने बाइक चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में जसपाल सिहं व सुनिल कुमार निवासी लोहगढ़ जिला मानसा पंजाब को



 बरनाला रोड़ सिरसा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी शुदा बाइक को पहले ही सिरसा पुलिस ने बरामद कर, पुछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया कि यह बाइक हमने रतिया से चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट



 में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। गौरतलब है कि रामचन्द्र निवासी कवंलगढ़ ने शहर थाना रतिया में बाइक चोरी बारे मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि उसने अपना बाइक अनाज मंडी रतिया के



 पिछे टेलिफोन एक्सचेंज के सामने खड़ा किया था। कोई अज्ञात व्यर्कि मेरी बाइक को चोरी कर ले गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों पर कार्यवाही कर बाइक को बरामद कर लिया है।  


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से

 तहसील प्रभारी

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट


---------------------------

No comments:

Post a Comment