करनाल CIA 1. पुलिस ने*अफीम सहित एक तस्कर को किया काबू
आरोपी को पेश अदालत कर लिया 1 दिन के पुलिस रिमांड पर,
सलाम खाकी न्यूज़
04 सितम्बर 2021 कल दिनांक 03.09.2021 को रात के समय सीआईए वन करनाल की टीम अपराध रोकथाम हेतु करनाल कैथल रोड पर गांव दादुपुर बस अड्डा के
पास मौजूद थी कि उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि *आरोपी दलेर सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र गुरनाम सिंह वासी गली न0.10 गांधी नगर करनाल* अफीम बेचने का धन्धा करता है जो इस समय अफीम बेचने के
लिये कैथल रोड से गांव शाहपुर जाने वाली सड़क पर किसी ग्राहक के इंतजार में खडा है। प्राप्त सूचना के आधार पर एएसआई दशरथ की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी दलेर सिंह उपरोक्त को शाहपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। *तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से
उसकी पैंट की जेब से 180 ग्राम अफीम बरामद की गई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में धारा 18बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक सलेंन्द्र कुमार को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह अफीम का नशा करने व अफीम बेचने का आदी है। जो आरोपी उपरोक्त अफीम को करनाल के ही एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर खरीदकर लाया था। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी व इस अवैध नशे की सप्लाई चैन का पता लगा कर मामले का खुलासा किया
जायेगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment