Advertisement


 

फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स पुलिस ने  बाइक सवार दो युवकों को गांजा सहित किया गिरफ्तार,



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 20 सितम्बर। नशा तस्करी के आरोप में एंटी नारकोटिक  सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर विक्रम जॉन्सन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाइक सवार दो  युवकों को गांजा


 सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान मनीराम व अमीत कुमार निवासी ढ़िगसरा के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक पुलिस टीम गश्त के दौरान जब भट्टु रोड नजदीक मानावली बस अड्डा के पास पहुचे तो


 सामने से दो बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर बाइक को वापिस मोड़ने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की और



 उनकी नियम अनुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ  

थाना भट्टूकलां में आरोपियों  के   खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, 

दोनो आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। 




सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

--------------------------





No comments:

Post a Comment