Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत 7 लोगों पर की कार्यावाही, 17350/-रुपये की नगदी बरामद



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 20 सितम्बर। जिला पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत 4 अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 17350/-रुपऐ की जुआराशी बरामद की है। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए है।


 इस कार्यावाही में शहर टोहाना पुलिस ने दो मामलों मे कार्यवाही करते हुए 5 लोगों पर कार्यवाही की है। ईन्द्रा कलोनी टोहाना से 4 लोगों को जुआ खेलते 2620/-रुपऐ सहित, वही दमकोरा रोड़ टोहाना से एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी के आरोप में 10200/-रुपऐ की सट्टाराशी सहित गिकफ्तार किए है। भूना पुलिस ने दो मामलों मे स्ट्टेबाजी के आरोप में दो लोगों को काबू किया है। पुलिस ने


 नहला गांव में एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी के आरोप में 2160/-रुपऐ की सट्टाराशी सहित जबकि दुसरे मामले में गांव बैजलपुर से एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी करते 2370/-रुपऐ सहित गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की है।   


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट  




 

No comments:

Post a Comment