Advertisement

उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान अलग-अलग जगहों से देसी शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार।


मुज़फ़्फ़रपुर : पंचायत चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी है, और यही वजह है कि उत्पाद टीम को आये दिन सफलता प्राप्त होती है. वंही एस्सिटेंट चीफ सेक्रेटरी पटना बिहार के आदेशानुसार जिले के विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, वाहन जांच अभियान कई घण्टो तक चली. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दो अलग-अलग जगहों से देसी चुलाई शराब बरामद किया, वंही उत्पाद की टीम ने दो लोगो को भी धरदबोचा.

एक कारोबारी को मोटरसाइकिल सहित भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग यजे की कार्रवाई में जुटी है । मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर अभिवन कूमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक-19/09/21 को विशेष वाहन जाँच के कर्म में अहियापुर थाना अंतर्गत मिठनसराय में एक शराब कारोबारी रवि कुमार को एक मोटरसाइकिल सहित 5 लीटर चुलाई शराब,30 kg गुड़ ,ईस्ट 1 पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया है. बखरी से एक शराब कारोबारी को 2.88 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इंस्पेक्टर अभियान कुमार ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment