धरपकड़ अभियान से पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पुलिस कर्मियों की ली बैठक। दिये कड़े निर्देश । कैराना। रविवार को को थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा द्वारा समस्त उ0नि0 गण, हैका0, का0, म0का0 व आफिस स्टाफ व कम्पयूटर स्टाफ, रिक्रूट आरक्षी, होम गार्ड, पीआरडी की थाना प्रागण मे एकत्र कर मिटिंग ली गई
मिटिंग मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोविड-19 से बचाव करते हुए मास्क, सैनिटायजर का प्रयोग करते हुए डियूटी करने हेतु बताया गया । सभी आरक्षीगण की बीट बुक चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश किया गये । क्षेत्र मे पनप रहे नशे के कारोबार, अवैध शराब, जुआ को जड से खत्म करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
अवैध शराब व अवैध नशा व सट्टा को कैराना क्षेत्र से जड से खत्म करने व वांछित अपराधियो की धर पकड हेतु निर्देश दिये गये। तथा ऐसे शरारती तत्वो को चिन्हित करने के निर्देश दिये जो गांव मे रहकर अपराध को बढावा देते है । बाद समाप्त मिटिंग प्रभारी निरीक्षक मय थाना मोबाईल मय हमराहीगणो समस्त उ0नि0गण व लगभग 20 मोटर साईकिल मय हेलमेट व डन्डो के व पीसी 03 मय हमराहीगण को लेकर क्षेत्र मे सघंन/विशेष चैकिंग व चोरी के वाहन व वाहन चोर की तलाश रवाना हुए ।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment