Advertisement

बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निकला पुलिस अमला


धरपकड़ अभियान से पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पुलिस कर्मियों की ली बैठक। दिये कड़े निर्देश । कैराना। रविवार को को थाना प्रभारी निरीक्षक  प्रेमवीर सिंह राणा द्वारा समस्त उ0नि0 गण, हैका0, का0, म0का0 व आफिस स्टाफ व कम्पयूटर स्टाफ, रिक्रूट आरक्षी, होम गार्ड, पीआरडी की थाना प्रागण मे एकत्र कर मिटिंग ली गई 

मिटिंग मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोविड-19 से बचाव करते हुए मास्क, सैनिटायजर का प्रयोग करते हुए डियूटी करने हेतु बताया गया । सभी आरक्षीगण की बीट बुक चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश किया गये । क्षेत्र मे पनप रहे नशे के कारोबार, अवैध शराब, जुआ को जड से खत्म करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

अवैध शराब व अवैध नशा व सट्टा को कैराना क्षेत्र से जड से खत्म करने व वांछित अपराधियो की धर पकड हेतु निर्देश दिये गये। तथा ऐसे शरारती तत्वो को चिन्हित करने के निर्देश दिये जो गांव मे रहकर अपराध को बढावा देते है ।  बाद समाप्त मिटिंग  प्रभारी निरीक्षक मय थाना मोबाईल मय हमराहीगणो  समस्त उ0नि0गण  व लगभग 20 मोटर साईकिल मय हेलमेट व डन्डो के व पीसी 03 मय हमराहीगण को लेकर क्षेत्र मे सघंन/विशेष चैकिंग  व चोरी के वाहन व वाहन चोर की तलाश रवाना हुए ।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment