Advertisement

भारत बंद को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाल ने ली पुलिस स्टाफ़ की मिटिंग : कोई भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान नहीं छोड़ेगा ड्यूटी स्थान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा

कैराना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने थाना पर नियुक्त समस्त

अधि0/कर्म0गण को एकत्र कर थाना प्रांगण में भारत बन्द के मद्देनजर

कोविड़ 19 के नियमों का पालन करते हुये मीटिंग ली गयी । समस्त

अधि0/ कर्म0गण को डियूटी पर सतर्क रहकर कार्य  करने हेतु निर्देशित किया।  एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा आदेशो निर्देशों से अक्षरशः अवगत कराया गया । समस्त अधि0/कर्म0गण को निर्देशित किया गया कि

अपनी डियूटी के दौरान असामाजिक तत्वों पर नज़र बनाये रखेंगे। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो पाये साथ ही निर्देशित किया गया कि बिना उच्चाधिकारीगण के आदेश के डियूटी प्वाईंट नही छोड़ेंगे ।इस दौरान समस्त पुलिस स्टाफ़ मौजूद रहा ।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment