फतेहाबाद शहर पुलिस ने चोरी मामले में पुलिस ने पीओ को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 27 सितम्बर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने चोरी मामले में एक पीओ को गिरफ्तार किया है। उतर प्रदेश निवासी आनंद कुमार शहर थाना के एक चोरी मामले में माननीय अदालत से जमानत करवाकर वापिस अदातल में हाजिर नही हुआ।
इस पर माननीय अदालत फतेहाबाद ने आरोपी को दिनांक 28.10.2003 को पीओ घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरात में हिसार भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर डीएसपी रोड़ स्थित एक दुकान से नगदी चोरी करने का आरोप में मार्च
1998 में चोरी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। बाद में दोनों आरोपी माननीय कोर्ट से जमानत करवा कर वापिस कोर्ट में हाजिर नही हुए।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
--------------------
No comments:
Post a Comment