Advertisement

जुआ खेल रहें पांच जुआरियों को पुलिस ने ताश की गड्डी व 3110 नकदी सहित किया गिरफ्तार


कैराना। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहें 5 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 3110 रुपए नगदी व ताश की गड्डी बरामद की गई। रविवार को पानीपत रोड स्थित तालाब के पास बने एक मकान के अंदर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापामारा। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहें 5 जुआरियों मौकीन निवासी मोहल्ला पीरजादगान, रामवीर निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द, शाहरुख तस्लीम निवासी मोहल्ला दरबार कला व बिलाल निवासी मोहल्ला छडियान थाना कैराना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी जुआरियों के कब्जे से 3110 रुपए की नगदी व ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment