Advertisement


 

टोहाना शहर  पुलिस ने  गाड़ी की बैटरी चोरी मामले में तुरंत कार्यवाही,

 आरोपी को काबू कर  लिया पुलिस रिमांड पर


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 11 सितम्बर। शहर टोहाना पुलिस ने बैटरी चोरी मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए बैटरी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



 पकड़े गये आरोपी प्रदीप निवासी धारसूल कलां के खिलाफ शहर टोहाना में चोरी का मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के



 दौरान आरोपी से चोरी शुदा बैटरी बरामद की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने सुरेश कुमार निवासी  दमकोरा रोड टोहाना की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।


 आरोप था कि आरोपी प्रदीप ने मेरे घर के बाहर खड़ी मेरी दो टाटा एस की गाड़िया से बैटरी चोरी कर ले गया। पुलिस ने इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को टोहाना से




 गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग गाड़ी को सैन चौक टोहाना से बरामद किया है। आरोपी का रिमांड हासिल कर गहनता से पुछताछ कर रही है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


---------------

No comments:

Post a Comment