Advertisement




नरवाना सीआईए पुलिस ने*1500 प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित एक तस्कर को किया  काबू।*


सलाम खाकी न्यूज़


*जींद पुलिस 11 सितंबर 2021

पुलिस  अधिक्षक जीन्द वसीम अकरम* द्वारा नशे के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान उनके द्वारा दिए गए सख्त दिशा निर्देशों की पालना करते





 हुए सीआईए नरवाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने अपराधों की रोकथाम व चैकिग के दौरान गांव पाई निवासी संदीप को 1500


 नशीली गोलियों के साथ काबू किया है आरोपी के खिलाफ धारा 22सी-61-85 एन डी पी एस एक्ट थाना गढी मैं मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।




सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट






......

No comments:

Post a Comment