फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी ने 31 किलो चुरा पोस्त व गांजा सप्लायर के आरोपी को किया गिरफ्तार, लिया 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 11 सितम्बर। शहर फतेहाबाद पुलिस के अंतगर्त बस अड्डा पुलिस चौकी पुलिस टीम ने 31 किलो चुरा पोस्त व गांजा मामले में सप्लायर के आरोपी को प्रोडक्सन वारंट पर लेकर 5 दिन के पुलिस रिमांड
पर लिया है। जांच में शामिल किऐ आरोपी पहलाद निवासी बारु जिला चितौड़गढ़ राजस्थान चुरा पोस्त व गांजा सप्लायर का आरोपी है। इस मामले में सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए फतेहाबाद में सिरसा रोड़ पर पुरानी कोठी से विरेन्द्र, हरि सिहं, विनोद व बलविन्द्र को काबू कर उनके कब्जे से कैन्टर में 31 किलोग्राम चुरा पोस्त,
1किलो 200 ग्राम गांजा, 1नाजायज पिस्तोल व 6 कारतूस बरामद किऐ थे। पुलिस के पुछताछ पर आरोपियों ने बताया था हम यह चुरा पोस्त व गांजा उक्त आरोपी से खरीद कर लाये थे। पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे आरोपी पहलाद को माननीय अदालत द्वारा पीओ घोषित किया था। उस मामले में भी पुलिस ने कार्यवाही की है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
क्राइम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment