Advertisement


 हिसार पुलिस ने 

*चोरी के अलग अलग दो मामलों में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*



सलाम खाकी न्यूज़


     हिसार पुलिस 16 सितंबर 

   जिला पुलिस हिसार की सीआईए पुलिस टीम ने प्रोफेसर कॉलोनी आज़ाद नगर हिसार में स्थित मकान से चोरी के आरोप में प्रेम नगर हिसार निवासी टिंकू उर्फ काकू को थाना आज़ाद नगर हिसार में आईपीसी की धारा 454/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 573 दिनाक 07.09.2021 में गिरफ्तार किया गया है।  थाना आज़ाद नगर हिसार में प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने प्रोफेसर कॉलोनी आज़ाद नगर स्थित अपने मकान में चोरी होने बाबत शिकायत दी थी। 




      आरोपी टिंकू उर्फ काकू से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

इधर दूसरे मामले में


*जूस कॉर्नर के काउंटर से मोबाइल फोन चोरी के आरोपी काबू*


     पुलिस चौकी बस स्टैंड की पुलिस टीम ने तलाकी गेट हिसार पर स्थित जूस की दुकान के काउंटर से मोबाइल फोन चोरी के आरोपी अंबेडकर बस्ती


 निवासी सनी और शिव नगर हिसार निवासी विनोद को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379/411 के तहत अंकित अभियोग संख्या 507 दिनाक 15.09.2021 में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस चौकी बस स्टैंड में विजय नगर हिसार निवासी ने तलाकी गेट स्थित अपनी जूस


 की  दुकान के काउंटर से किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन चुराने के संबंध में शिकायत दी थी। पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी शुदा मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। 



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


*

No comments:

Post a Comment