Advertisement


 

यूथ एशियन चैंपियनशिप मे स.उप.नि. सोमवीर की बेटी प्रीति ने जीता सिल्वर मेङल

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा ने पिता-बेटी को दी बधाई


सलाम खाकी न्यूज़







 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा ने स.उप.नि सोमवीर की बेटी प्रीति को यूथ एशियन चैंपियनशिप 2021 मे बॉक्सिंग मे 57 किलो भार वर्ग मे सिल्वर मेङल जीतने पर बधाई देकर पिता-बेटी का हौसला-आफजाई की है। पुलिस अधीक्षक ने बेटी प्रीति के उज्जवल भविष्य की कामना की है। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा ने आज मुक्केबाज प्रीति को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रीति युवाओं खासकर लड़कियों के लिए एक रोल मोड़ल है। जिसने पढाई के साथ-2 अपने खेल पर भी ध्यान देकर लगन व कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल किया है। युवा पीढ़ी अपना लक्ष्य निर्धारित कर लगन व कड़ी मेहनत से कार्य करे तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। आज समाज में महिलाएं आत्मनिर्भरता के साथ हर क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा सफलताएं प्राप्त कर रही है।




 दुबई मे हुए यूथ एशियन चैंपियनशिप 2021 में रोहतक पुलिस मे कार्यरत बङेसरा जिला भिवानी निवासी स.उप.नि सोमवीर की बेटी प्रीति ने 17 अगस्त से 30 अगस्त तक चली बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे 57 किलो भार वर्ग मे सिल्वर मेङल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इस दौरान क्वार्टर फाईनल मैच मे प्रीति ने मंगोलियाई खिलाङी को एकतरफा मुकाबले मे हराया। इसके बाद सेमाफाईनल मुकाबले मे नेपाली खिलाङी को हराकर जीत दर्ज की। फाईनल मुकाबले मे उज्बेकिस्तान की खिलाङी को कङी टक्कर देते हुए अंको के आधार पर हार जाने पर रजत पदक जीता। 




प्रीति ने वर्ष 2019 मे स्कूल नेशनल मे गोल्ङ मेङल तथा सन् 2020 मे खेलो इंङिया यूथ गेम्स गुवाहाटी मे रजत पदक व इसी साल सोनीपत मे हुए नेशनल चैंपियनशिप मे गोल्ङ मेङल जीता है। सिविल लाईन थाना मे कार्यरत स.उप.नि सोमवीर ने खुशी इजहार करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने देश का नाम रोशन किया है। प्रीति ने सन् 2017 मे बॉक्सिंग की शुरुआत की थी।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 






,,,,,

No comments:

Post a Comment