Advertisement

शामली न्यूज़‌ : थाना बाबरी क्षेत्र में आवारा गोवंश के हमलों में किसानों समेत दर्जनों घायल

आवारा गौवंश ने बनाया एक ओर किसान को निशाना 




बाबरी ( शामली ) 7 फरवरी 2020  


थाना बाबरी क्षेत्र में आवारा गौवंशो ने आतंक मचाते हुए एक ओर किसान को निशाना बनाते हुए गम्भीर घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बाबरी निवासी पचास वर्षीय अकील पुत्र जमील ने करौदा हाथी निवासी राजेन्द्र की जमीन को ठेके पर लेकर गन्ना बोया हुआ है शुक्रवार को अकील उक्त खेत मे गन्ने की छिलाई कर रहा था तभी एक आवारा गौवंश अकील के खेत मे पहुंच गया अकील ने आवारा गौवंश को खेत से बाहर करने के लिये डराना चाहा तो उक्त आवारा गौवंश ने किसान अकील को निशाना बनाते हुए टक्कर मारते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

शोर शराबा सुनकर पडौसी  किसान ने  खेत पर पहुंचकर आवारा गौवंश से मुक्त कराया तथा डॉक्टर के पास ले गए डॉ0 ने गम्भीर हालत देखते हुए शामली रेफर कर दिया जहां पर घायल की पसली टूटी बताई गई है।


बताते चले कि बाबरी में दो माह के अंदर  आवारा गौवंशो द्वारा लगभग एक दर्जन किसानों को हमला करते हुए गम्भीर घायल कर दिया है उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है।



सलाम खाकी न्यूज बाबरी ( शामली ) से दीपक चन्द्रा के साथ अजय बावरा की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment